वोट देना सबका कानूनी अधिकार है ।
वोटर लिस्ट में नाम लिखाऐं वोटर कार्ड सभी बनवाऐं ।
आपके वोट से आऐगा बदलाव समाज सुधरेगा, कम होगा तनाव ।
करे राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान ।
एक वोट से होती जीत-हार वोट न हो कोई बेकार ।
आपका वोट ही आपकी आवाज है ।
लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार।
घर-घर अलख जगाएँगे मतदाता जागरूक बनाएँगे ।
18 वर्ष की उम्र कर ली पार मिला वोट का अब अधिकार ।
युवा हो तुम देश की शान जागो उठो, करो मतदान ।
जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार।
वोट डालने चलो रे साथी लोकतंत्र के बनो बाराती !
आपका वोट है आपकी ताकत लोकतंत्र की है ये लागत
सुबह सवेरे वोट दे आओ वोटर ID संग ले जाओ !